यूपी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को अब तक जौनपुर में 16, मुजफ्फरनगर में 10, औरैया में पांच नए मरीज मिल चुके हैं। इनके अलावा कन्नौज, हरदोई और शिकोहाबाज में भी संक्रमितों के मिलने की खबर आई है। इसी के साथ प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीज 6758 हो गए हैं। अब तक 3824 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। मंगलवार को आठ मरीजों की मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 177 हो गई है।
KGMU ने 34 पॉसिटिव केस बुधवार को जारी किए
अयोध्या (फैज़ाबाद) में 10,
मिर्जापुर, उन्नाव व हरदोई में 1-1
कन्नौज में 03,
संभल में 04,
मुरादाबाद में 05
लखनऊ में 09, (पांच सरोजनी नगर के, तीन जीआरपी पुलिस लाइन चारबाग, एक रिपीट टेस्ट)