दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के चौथे चरण का आज दसवां दिन है, लेकिन इतने दिनों की सख्ती के बाद भी लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अकेले दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं दिल्ली-गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर सील होने के कारण सीमाओं पर वाहनों की लंंबी कतारें देखी जा रही हैं।
फिर लगा दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर जाम
गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में चिलचिलाती धूप में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम में भारी संख्या में गाड़ियां फंस गई हैं। दरअसल गाजियाबाद प्रशासन ने शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर सील कर दिया है। सील हुए बॉर्डर पर पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। जो लोग जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं और जिनके पास ‘पास’ है उन्हीं को आवाजाही की अनुमति है।