देश में अभी तक कोविड-19 के 57,720 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, इस प्रकार सुधार की दर 41.57 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है।
● कुल पुष्ट मामलों की संख्या 1,38,845 के स्तर पर पहुंच गई है और 77,103 मामले सक्रिय चिकित्सा निगरानी में हैं।
● भारत ने पीपीई और एन-95 मास्क की घरेलू उत्पादन क्षमता में खासी बढ़ोतरी की है।
● स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी तक लगभग 30 लाख कोविड-19 परीक्षण किए जा चुके हैं।
अब तक कुल 57,720 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 3,280 मरीजों का इलाज हो चुका है। इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल दर 41.57 प्रतिशत हो गई है। पुष्ट मामलों की कुल संख्या अब 1,38,845 हो गई है। सक्रिय चिकित्सा निगरानी के अंतर्गत आने वाले मामलों की संख्या 77,103 है।