
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि आरोग्य सेतु का उपयोग करने पर लोगों को च्यवनप्राश पुरस्कार स्वरूप दिए जाएं तो लोग प्रोत्साहित होंगे। अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा है कि आयुष मंत्रालय की तरफ़ से TV पर दिखा रहे हैं कि कोरोना से बचने के लिए काढ़े व च्यवनप्राश का सेवन करना चाहिए. यदि ये वैज्ञानिक रूप से सिद्ध उपाय हैं तो संकटकाल में सरकार इनकी मुफ़्त आपूर्ति करे।
कोरोना वायरस को लेकर शुरुआत से एक बात कहीं जा रही है कि जिन लोगों की इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो उन लोगों को यह बीमारी जल्द ही अपनी चपेट में ले लेती है। ऐसे में लगातार कहा जा रहा है कि अपनी इम्यूनिटी बढ़ाई जाए जिससे लोग कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी से निपट पाएं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आयुष मंत्रालय की ओर से समय-समय पर इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सलाह और सुझाव जारी किए जाते रहे हैं। ऐसे में आयुष मंत्रालय की तरफ से इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़े और चवनप्राश के सेवन की सलाह दी जा रही है। ऐसे में अखिलेश यादव ने सरकार को इस पर भी सलाह दी है।