क्या आपको जॉगिंग करने वालों या गाना गाने वालों से संक्रमित होने का डर हो सकता है?
बस की कतार में खड़े किसी शख़्स के छींकने से मुझे कितना ख़तरा हो सकता है? क्या मुझे रेस्टोरेंट जाना चाहिए? मुझे सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?
जिस तरह दुनिया लॉकडाउन से धीरे-धीरे बाहर आ रही है और आर्थिक गतिविधियाँ भी शुरू हो रही हैं, उससे कोरोना वायरस से संक्रमित होने और इसके फैलने का ख़तरा बढ़ गया है.
इससे संक्रमण की दूसरी लहर के पैदा होने का डर भी बढ़ गया है.
इम्युनोलॉजिस्ट और बायोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर एरिन ब्रोमेज अमरीका की यूनिवर्सिटी ऑफ मेसाचुसेट्स में संक्रामक बीमारियों के बारे में पढ़ाते हैं. वे कोरोना महामारी पर भी गहराई से नज़र बनाए हुए हैं.
उन्होंने कोरोना वायरस के ख़तरों पर एक ब्लॉगपोस्ट लिखा है जिसे क़रीब 1.6 करोड़ बार पढ़ा जा चुका है.
सामान्य जिंदगी की ओर लौटने के दौरान आप ख़ुद को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं, इस बारे में उन्होंने सलाह दी है.
लोग कहाँ बीमार होते हैं? डॉ. ब्रोमेज कहते हैं कि ज़्यादातर लोग अपने घरों में परिवार के ही किसी सदस्य के ज़रिए संक्रमित होते हैं.
कैसे रहेंगे सुरक्षित
लेकिन, घर के बाहर कैसे सुरक्षित रहें? क्या हम पार्क में अपनी रोज़ाना की वॉक के दौरान ख़तरे में होते हैं? क्या बिना फेस मास्क लगाए कोई जॉगिंग करने वाला शख़्स अनजाने में ही किसी को संक्रमित कर सकता है?
प्रोफेसर कहते हैं, शायद ऐसा नहीं होगा.
उन्होंने बीबीसी को बताया, “जब आप बाहर निकलते हो, तो खुले वातावरण में ऐसी क्षमता होती है, जिससे साँस छोड़ते समय वायरस तेज़ी से कमज़ोर पड़ सकते हैं.”
ये ऐसा इसलिए हैं क्योंकि किसी वायरस को आपको संक्रमित करने के लिए जितना वक़्त चाहिए, उतने वक़्त तक आप उसके संपर्क में खुले वातावरण में नहीं रहते, क्योंकि वायरस तेज़ी से निष्प्रभावी हो सकते हैं.
उन्होंने अपने ब्लॉगपोस्ट में लिखा है, “संक्रमित होने के लिए आपका वायरस की संक्रामक डोज के संपर्क में आना ज़रूरी है. मर्स और सार्स की संक्रामक डोज के अध्ययनों के आधार पर कुछ अनुमानों से पता चल रहा है कि संक्रमण को टिकने के लिए कम से कम 1,000 सार्स-कोव2 वायरल पार्टिकल्स की ज़रूरत होती है.”