सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए कल यानी रमज़ान के आख़िरी जुमे के दिन मस्जिदें बंद रहीं. ये रमज़ान के महीने का आख़िरी जुमा था. खाड़ी के देशों में ईद रविवार को मनाई जाएगी. सऊदी अरब के सरकारी टीवी चैनल पर देश के इस्लामी मामलों के मंत्री अब्दुल लतीफ़ अल-शेख़ ने मस्जिदों में नमाज़ नहीं पढ़े जाने के निर्देश दिए.
सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार मदीना की मस्जिद के इमाम शेख़ अब्दुल बारी अल-थुबैती ने अपने जुमे के भाषण में कहा,”महामारी की वजह से मुस्लिम लोग अपने घरों में नमाज़ पढ़ेंगे.”
रमज़ान के महीने में सऊदी अरब की दो मुख्य मस्जिदों – मक्का और मदीना – में वहाँ के इमामों ने ख़ाली मस्जिदों में नमाज़ पढ़ी. संयुक्त अरब अमीरात या यूएई में दुबई सरकार के मीडिया ऑफ़िस ने ट्विटर पर मस्जिदों के बंद रहने की सूचना दी और कहा कि इस बार ईद के दौरान लोगों को मिलने-जुलने और बच्चों को ईदी या तोहफ़े देने से बचना चाहिए.