चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मचाई तबाही
तूफान की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई, हजारों घर नष्ट हो गए
उपराष्ट्रपति ने चक्रवाती तूफान से मरने वालों की मौत पर जताया शोक
कोलकाता हवाई अड्डे के एक हिस्से में अम्फान की वजह से भरा पानी
बांग्लादेश में अम्फान की वजह से कम से कम सात लोगों की मौत
ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिवों ने बताया कि आईएमडी द्वारा समय पर और सटीक पूर्वानुमान और एनडीआरएफ की अग्रिम तैनाती से पश्चिम बंगाल में लगभग पांच लाख और ओडिशा में लगभग दो लाख लोगों को घरों से निकालने में मदद मिली।
पश्चिम बंगाल ने बताया कि चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में कृषि, बिजली और दूरसंचार सुविधाओं को प्रमुख नुकसान हुआ है।
ओडिशा ने बताया कि नुकसान मुख्य रूप से कृषि तक सीमित रहा है।
शक्तिशाली चक्रवाती तूफान से बांग्लादेश में छह साल के बच्चे समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, कई इलाके जलमग्न हो गए और सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
करीब दो दशकों में क्षेत्र में अब तक के सबसे विनाशकारी चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने बुधवार शाम को बांग्लादेश में दस्तक दी। ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि बांग्लादेश के तटीय जिलों में चक्रवात से कई निचले इलाके डूब गए, तटबंध टूट गए, पेड़ उखड़ गए और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान अम्फान पिछले 6 घंटों के दौरान 27 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है। तूफान कमजोर हो गया है और वो अभी बांग्लादेश के उत्तर-उत्तरपूर्व में 270 किलोमीटर दूर स्थित है।
कोलकाता एयरपोर्ट रोड पर एनडीआरएफ के कर्मियों द्वारा सड़कों से टूटे हुए पेड़ों को हटाया जा रहा है।