भारत में सोने और चांदी के दाम पिछले दो कारोबारी दिनों में तेजी से बढ़े हैं। सोमवार को MCX, June gold की कीमत में 0.7 फीसदी की तेजी रही और यह 47,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं Silver futures में 3 फीसदी की तेजी के साथ 48,053 रुपए प्रति किलो बिकी। शुक्रवार की तुलना में चादी का यह दाम 2,586 रुपए ज्यादा रहा। बता दें भारत में सोने पर 12.5 फीसदी इम्पोर्ट ड्यूटी और 3 फीसदी GST लगता है। कहा जा रहा है कि सोना इसी महीने 50 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जाएगा। हालांकि कुछ जानकारों का कहना है कि यह जितनी तेजी से ऊपर जा रहा है, उतनी ही तेजी से नीचे भी आ जाएगा।
ग्लोबल मार्केट में भी सोना सात साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। इससे ठीक पहले यूएस फेडरल रिजर्व के चीफ ने कहा था कि कोरोना वारयस के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर जो असर पड़ा है, उसकी भरपाई तब तक नहीं होगी जब तक कि वैक्सीन नहीं बन जाती और इस काम में साल भर तक का समय लग सकता है। इसके बाद Spot gold 1 फीसदी की तेजी के साथ 1,759.98 डॉलर पर पहुंच गया जो अक्टूबर 2012 के बाद से सबसे ऊंचा दाम है। अन्य कीमती धातुओं में प्लेटिनम 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 803.19 डॉलर पर रहा। चांदी 2 फीसदी महंगी होकर 16.96 डॉलर पर रही। जानकारों के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बीच चल रही तनातनी का असर भी सोने की कीमतों पर पड़ रहा है।