धर्म नगरी अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय जी ने पत्रकार देश दीपक के परिवार का कुशलक्षेम पूछा ,व कोरोना किट भेट किया, इस दौरान उनके साथ निर्भय सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक अमित सिंह सोनू जी, व स्वास्थ्य विभाग के हमारे परम् मित्र सचिन दुबे जी मौजूद रहे।ईश्वर इन सभी लोगो को स्वस्थ्य, मस्त और दीर्घायु रखे। बजरंबली की कृपादृष्टि इन सब लोगो पर ऐसे ही बनी रहे।