प्रियंका गाँधी ने आज यूपी सरकार को पत्र लिखकर कांग्रेस की तरफ से 1000 बसें चलाने की अनुमति मांगी है।
रोज होती दुर्घटनाएं, असहनीय पीड़ा, अमानवीय हालात में हमारे कामगार भाई-बहन और उनके बच्चे संकट के दौर से गुजर रहे हैं। कांग्रेस ने सरकार से पहले भी अपील की है कि कृपया बसें चलाकर पैदल चल रहे मजदूरों को घर पहुंचाएं। केवल आज के ही दिन में 3 भीषण दुर्घटनाएं घट गईं। ये मजदूरों को अकेले छोड़ देने का वक्त नहीं है। उम्मीद जताई है कि उप्र सरकार से सकारात्मक जवाब आएगा।