यूपी में गुरुवार तक थे 3902 संक्रमित
प्रदेश में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 3902 हो गई थी। इनमें से 1742 एक्टिव मरीज हैं। जबकि 2072 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। गुरुवार को 147 नए संक्रमित मरीज सामने आए थे। जबकि 102 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था। सबसे अधिक 19 मरीज गाजियाबाद, मुरादाबाद में 16 और मेरठ में 14 मिले थे।
आगरा में अब तक आधे से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक
आगरा में 42 और लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। शुक्रवार दोपहर इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक जिले में आधे से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि अब तक 431 मरीज ठीक हो चुके हैं। 789 में से अब 328 सक्रिय मामले हैं। नई पॉलिसी के तहत 46 और मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन्हें भी जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा।
वाराणसी में दो और लोग संक्रमित वाराणसी में दो और लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। नरिया निवासी पूर्व एडीएम का बेटा और शिवाला निवासी एक रिटायर्ड डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आया है। अब जिले में संक्रमित की संख्या 92 हो गई है। दोनों मरीजों में सीएमओ वीबी सिंह ने संक्रमण की पुष्टि की है।
बलिया में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
बलिया में 10 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिव मिले युवकों में नौ वो हैं जो 11 मई को पॉजिटिव मिले किशोर के साथ अहमदाबाद से लौटे थे। लौटने के बाद प्रशासन ने उन्हें क्वारंटीन कराने के बजाय होम क्वारंटीन में भेज दिया था। बाद में किशोर के पॉजिटिव मिलने के बाद इन्हें दोबारा क्वारंटीन किया गया था।
सिद्धार्थनगर में पांच नए केस मिले
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इनमें से दो इटवा और दो सूरतगढ़ में क्वारंटीन हाउस में रखे गए थे। एक ट्रक चालक की जांच काफी पहले हुई थी, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे वापस बुलाकर बर्डपुर स्थित आइसोलेशन वार्ड पहुंचाया गया। इसकी पुष्टि सीएमओ सीमा राय ने की है। जिले में कुल मरीजों की संख्या 37 हो गई।
अलीगढ़ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर डेढ़ सौ के खिलाफ केस
अलीगढ़ थाना सासनी गेट में अमित, सुमित, दीपक, विष्णु, राजकुमार समेत पुलिस ने डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है। आईपीसी की धारा 188, 269, 271, महामारी अधिनियम 1897(3) के तहत एडीए पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर रुणित तोमर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि 28 अप्रैल को दिवंगत रियल एस्टेट व्यवसायी शेखर सर्राफ की मां के अंतिम संस्कार में नामजद और अज्ञात लोगों ने शामिल होकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन किया था।
कन्नौज में कोरोना का एक और मरीज मिला
कन्नौज जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। उमर्दा के मलगई गांव निवासी युवक 13 मई को मुंबई से लौटा था। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि जिले में कुल 24 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। जिसमें 17 एक्टिव केस हैं, जबकि सात ठीक होकर घर जा चुके हैं।
हमीरपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला
यूपी के हमीरपुर जिले में सुमेरपुर ब्लॉक के सिमनौड़ी गांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। पॉजिटिव युवक चार दिन पहले महाराष्ट्र से लौटा था। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बैरिकेडिंग लगाकर पूरे गांव को सील कर दिया है। हमीरपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हो गई है।
गाजीपुर में सात नए संक्रमित मिले
देश के विभिन्न प्रांतों से प्रवासी मजदूरों के आने के बाद गाजीपुर जनपद में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है। शुक्रवार की सुबह सात और पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ गई है। इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या 21 तक पहुंच गई है। जिसमें कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 15 है।
गोरखपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में शहर के रसूलपुर का 30 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। ऐसे में यहां कुल संक्रमितों की संख्या 11 हो गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने की है। बता दें कि संक्रमित युवक 10 मई को मुंबई से आया था।
गरीब पटरी कारोबारियों के लिए संकटमोचक की भूमिका में सीएम योगी
यूपी की योगी सरकार गरीब पटरी कारोबारियों के लिए संकटमोचक की भूमिका में है। सीएम योगी पीएम आर्थिक पैकेज से नगरीय क्षेत्रों में पटरी, रेहड़ी व्यवसाइयों को 10 हजार तक लोन देने में युद्धस्तर पर जुटे हैं। पटरी, रेहड़ी व्यवसायियों को यूपी में लोन आसानी से मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ टीम-11 के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बैठक में रणनीति बने रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण आज आगरा में बैंक बंद
कोरोना संक्रमण के कारण आगरा में शुक्रवार को भी बैंक बंद हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि बैंकों में भीड़ इकट्ठा हो रही थी। हॉटस्पॉट और उसके आसपास क्षेत्रों में बैंक बंद रखने के आदेश दिए हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी है।
कानपुर देहात में कोरोना के दो और मामले सामने आए
कानपुर देहात में शुक्रवार को दो और युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कानपुर देहात में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हो गई है। जिसमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि एक कोरोना मरीज ठीक हो चुका है।