आज यू पी जर्नलिस्ट्स एशोसियेशन ( उपजा) अयोध्या इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष श्री रतन दीक्षित के निर्देशन में आगरा के दिवंगत पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के संदर्भ में पत्रकारों की सहायता हेतु माननीय सांसद फैजाबाद क्षेत्र श्री लल्लू सिंह व माननीय विधायक अयोध्या क्षेत्र श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी को मांग पत्र दिया । ज्ञापन में पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के परिवार को शासन द्वारा 5000000 की सहायता प्रदान किए जाने तथा उनकी पत्नी को योग्यता अनुरूप सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कुछ राज्य सरकारों की तरह है उत्तर प्रदेश में भी सभी सक्रिय मीडिया कर्मियों को कोरोना योद्धा मानकर ₹5000000 का रिस्क कवर जीवन बीमा कराने तथा चिकित्सीय स्वास्थ्य परीक्षण व अन्य सुविधा संरक्षण प्रदान किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, बजरंगी साहू, अजय निषाद, राजेश सिंह, मो तुफैल, प्रभाकर,राकेश वैद आदि लोग भी उपस्थित रहे ।