हनुमानगढ़ी में लॉक डाउन की वजह से भक्त आराध्य हनुमान जी का नही कर पा रहे दर्शन , हनुमानगढ़ी में जेष्ठ के बड़े मंगल को देखते अतरिक्त सुरक्षा बल तैनात , अयोध्या के मंदिरों में कोरोना संक्रमण को देखते दर्शन हो चुके है बन्द , पुजारी राजूदास का बयान जेष्ठ के मंगल लाखो भक्त करते थे हनुमान जी का दर्शन , आज के दर्शन का है विशेष महत्व , आम जनमानस से अपील घरों में रहकर हनुमान जी की करें आराधना , हनुमान जी से करें प्रार्थना महामारी से जल्दी ही देश हो मुक्त ।