
सीएम योगी ने प्रवासी कामगारों व श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश का कोई भी कामगार श्रमिक जो प्रदेश या प्रदेश से बाहर हैं, वह पैदल, साइकिल या दो पहिया वाहन से ना चलें, प्रदेश सरकार सभी राज्य सरकारों से समन्यवय स्थापित करते हुए उनकी सुरक्षित वापसी की पूरी कार्रवाई को युद्धस्तर पर आगे बढा चुकी है.
इसी का परिणाम है कि 56 ट्रेनों से 70 हजार प्रवासी कामगारों व श्रमिकों की सुरक्षित वापसी पूरी हो चुकी है. सीएम योगी ने कहा कि 79 ट्रेनें आज से कल तक प्रवासी कामगारो व श्रमिकों को लेकर उत्तर प्रदेश पहुंच जाएंगी. यह कार्रवाई निरंतर आगे बढ रही है. पैदल या साइकिल से चलना उनकी सुरक्षा या स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकता है. इसलिए कोई भी पैदल, दो पहिया वाहन या साइकिल से ना चलें.
अयोध्या :
गुजरात के सूरत व पंजाब प्रांत के जालंधर से प्रवासी श्रमिको को लेकर आ रही दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आगमन के पूर्व की गई व्यवस्था का जायजा लेते व आवश्यक निर्देश देते DM अनुज कुमार झा साथ मे ssp आशीष कुमार तिवारी सीडीओ प्रथमेश कुमार ,ADM city डॉ वैभव शर्मा स्टेशन अधीक्षक आर के उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस अरविंद चौरसिया,