जिला मजिस्ट्रेट ने बस स्टेशन,सिविल लाइन,रिकाबगंज,चौक, बजाज फतेहगंज, कसाबबाड़ा, पुलिस लाइन आदि क्षेत्रों में लॉक डाउन के पालन का गाड़ी से किया निरीक्षण और लिया जायजा, चौक क्षेत्र में तैनात डिप्टी कलेक्टर श्री अवधेश बहादुर सिंह को सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने के दिये निर्देश। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी प्रतिष्ठान स्वामियों को सचेत किया है कि गोपनीय रूप से तैनात मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाएगी जिस भी प्रतिष्ठान पर विना मास्क लगाए को भी व्यकित मिलता है या शारिरिक डिस्टेंसिंग का पालन नही होते मिलेगा तो मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट पर उक्त प्रतिष्ठान को सील करने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जाँच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि प्रतिष्ठान के स्वामी उनके स्टाफ दुवारा अरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर उसे क्रियासील किया गया है कि नही। उन्होंने सभी प्रतिष्ठान स्वामी व दुकानदारों से बचाव से संबंधित सभी नियमों के पालन करने व सभी से कराने के साथ अरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की है।