जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अयोध्या द्वारा जारी परिपत्र में समस्त अभिभावकों एवं सरकारी कर्मचारियों से लॉकडाउन की अवधि की फीस समय से जमा करने का अनुरोध किया है, यह भी स्पष्ट किया है कि लाकडाउन अवधि की फीस माफ नहीं की गई है, साथ ही स्कूल प्रबंधकों को भी कहा है कि असमर्थ अभिभावकों से तिमाही की जगह मासिक फीस ली जाए व फीस जमा न करने पर छात्र का नाम ना काटा जाए. किसी तरह का अनुचित दबाव ना बनाएं। साथ ही लाकडाउन में ऑनलाइन पठन-पाठन की सुविधा सभी छात्रों को प्रदान करने का प्रयास करें। अगर अभिभावक को कोई दिक्कत है तो स्कूल से आपसी सामंजस्य बनाकर फीस का भुगतान करें। इस संबंध में ग्रामर अकेडमी के प्रबंधक राजकुमार यादव ने हमारे संवाददाता को बताया कि विद्यालय प्रबंध तंत्र आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को सहूलियत देने के लिए कृतसंकल्प है.