तीसरे लाक डाउन के दूसरे दिन शहर में दिखी रौनक। सड़कों पर दिखी चहल-पहल। 50% से अधिक दुकानें खुली। शराब की दुकान एक दिन पहले ही खुल चुकी है। लाक डाउन का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी शहर में निकले। लाक डाउन का ले रहे जायजा। ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को दे रहे निर्देश। लॉक डाउन व शारीरिक डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के निर्देश। अयोध्या जनपद है ऑरेंज जोन में।