जगह- जगह शराब की दुकानों पर लोगो की लंबी कतार। एडीएम सिटी व सीओ सिटी को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उतरना पड़ा सड़क पर। शराब दुकानदारों को हिदायत सोशल डिस्टेंस में ही बेची जाए शराब, मास्क नही पहनने वालो को दी जा रही हिदायत। लोग भारी मात्रा में खरीद रहे शराब।
प्रमुख सचिव आबकारी ने कहा कि अगले 3 से 4 दिनों तक सीमित मात्रा में ही शराब लोग खरीद सकेंगे. उन्होंने बताया कि 1 बार मे सिर्फ 1 बोतल, 2 अद्धा (हाफ), 3 पव्वा, 2 बीयर की बोतल, 3 केन ही खरीदी जा सकती है. प्रमुख सचिव ने इस दौरान ओवर रेटिंग रोकने के लिए दुकानों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।