आशीष तिवारी, एसएसपी, द्वारा लिया गया लाकडाउन का जायजा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश, स्वयं की गाड़ियों की चेकिगं।
महोदय ने लॉक डाउन का जायजा लेने हेतु आज शहर क्षेत्र के सिविल लाइन, रिकाबगंज,फतेहगंज, चैक, रीडगंज, व शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमणकर लाकडाउन का जायजा लिया गया व फतेहगंज चैराहे पर महोदय द्वारा स्वयं खड़े होकर गाड़ियों की चेकिगं का जायजा लिया गया। महोदय ने अधीनस्थों को जनता से अच्छा व्यवहार करने व लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया,बिना मास्क बाहर न निकले अन्यथा विधिक कार्यवाही की जायेगी, सामान लेने के लिए पास की दुकानों पर पैदल जाये,दुकानदार सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक ही दुकान खोले एवं अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराये, सभी लोग मास्क जरूर पहनेंगे एवं 02 बजे के बाद ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी कराये, होम डिलवरी का नम्बर दुकानों के सामने चश्पा करायें, मालवाहक गाड़ी, आन ड्यूटी नगर निगम, डाक्टर, हेल्थ वर्कर, प्रशासन के कर्मचारी हेलमेट व आईडी कार्ड पहन कर ही बाहर निकले, जिलाधिकारी द्वारा जारी पास को गाड़ी पर अवश्य चश्पा करें। अयोध्या पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग हेतु “आपरेशन होम डिलवरी” बेब पोर्टल को जनपदवासी ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। आनलाइन पोर्टल का लिंक-https://operationhomedeliveryayodhya.github.io/home/ सभी जनपद वासी से अपील की जाती है की बिना मास्क के घर के बाहर न निकले, गली मोहल्लों मे भीड़ न लगाये मास्क पहनने के फायदेः- सुरक्षित मास्क पहनकर वायरस के सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश की संभावनाएं कम होती हैं। जिससे इसका प्रसार रुक सकता है। सभी लोग मास्क पहने तो कोरोना को हराने में आसानी होगी। मास्क पहनने से पहले उसे साफ अवश्य करें। अपना हाथ भी अच्छे से धोएं। बिना साफ किए एक बार उपयोग कर चुके मास्क का इस्तेमाल नहीं करें। जिन लोगों को कोई बीमारी नहीं है या सांस लेने की परेशानी नहीं है, वे घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें क्यों की संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकली ड्रॉपलेट्स हवा में होती हैं, मास्क पहनने से बचाव में मदद मिलेगी।