➡संभल- सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां,सुबह 7 बजे बाजार में लोगों की भारी भीड़,गुन्नौर में अवैध रुप से चलाई जा रही है मंडी,गुन्नौर कोतवाली के नेहरू चौक का मामला।
➡ मेरठ – 24 घंटों में कोरोना के 10 नए मरीज,62 वर्षीय व्यापारी की दिल्ली में मौत,लखीपुरा में 3 महिला कोरोना पॉजिटिव,शाहपीर गेट में पहला कोरोना पॉजिटिव,आरकेपुरम निवासी महिला को कोरोना
देहात के सिवालखास में भी मरीज मिला,जिले में कोरोना के कुल मरीज 116
➡कानपुर- अराजक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहे,अस्पताल डॉक्टर को बताया करोना मरीज,डॉक्टर राहुल डे को बताया जा रहा मरीज,डॉक्टर की अभी तक नहीं आई रिपोर्ट।
➡गोंडा- गोंडा में कोरोना का एक और मरीज मिला,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हुई,2 दिन पहले दिल्ली से आया था मरीज,दिल्ली की आजाद नगर मंडी में करता था काम,पंडरीकृपाल कोविड हॉस्पिटल में मरीज एडमिट।
➡महोबा – सीएमओ की कार्यशैली से विधायक नाराज ,कोरोना मरीज को अपना कर्मी मानने से किया था मना,सदर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र,सीएमओ की अनियमितताओं पर कार्रवाई की मांग,मॉस्क की खरीद सहित भ्रष्टाचार का आरोप,भाजपा विधायक राकेश गोस्वामी ने लिखा पत्र।
➡आगरा- आगरा में कोरोना के 5 नये मरीज मिले,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 501,15 कोरोना पाजटिव मरीजों की हुई मौत,DM आगरा ने मरीजों की पुष्टि की।
➡मथुरा- मथुरा में कल 8 लोग कोरोना पॉजिटिव,मथुरा में कोरोना मरीजों की संख्या 22 हुई,मथुरा में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज,सीएमओ ने की कोरोना मरीज की पुष्टि।
➡ललितपुर – दो पक्षों में चली कई राउंड फायरिंग,एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर की फायरिंग,दूसरा पक्ष जान बचाकर भागा,फायरिंग से गांव में मचा हड़कंप,जमीनी विवाद को लेकर हुई थी फायरिंग,सदर कोतवाली के पचौनी का मामला।
➡फिरोजाबाद- बरेली के लिए 2 बसें रवाना की गई,सैकड़ों यात्री बरेली के लिए रवाना,सभी ने नियमों का पालन किया,लॉकडॉउन में फंसे थे सभी लोग,फिरोजाबाद आगरा से यात्री रवाना।
➡जालौन- कानपुर देहात बार्डर पर मजदूरों को रोका गया,कानपुर देहात पुलिस ने मजदूरों को रोका,500 से ज्यादा मजदूरों को बॉर्डर पर रोका या,मजदूरों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की,मजदूरों ने नारेबाजी करते हुए जाम लगाया,महाराष्ट्र से आए है सभी यूपी के मजदूर,जालौन के कालपी यमुना पुल बॉर्डर का मामला।