24 घंटे में 553 लोग ठीक हुए हैं, रिकवरी रेट 25.37 हुआ।
पिछले 24 घंटे में 1993 नए केस सामने आए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 35,043 पहुंची।
जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है।
जितने भी केस आए हैं उनके और कांटेक्ट को मैप किया जाए।
जैसे-जैसे रिकवरी रेट बढ़ रहा है, सैंपल आ रहे हैं, उसके मुताबिक ही रेड, ऑरेंज जोन तय किए जा रहे हैं।
देखा जा रहा है कि किस तरह से टेस्ट हो रहे हैं, हमारी टीम का क्या फीडबैक है, वहां की आबादी किस तरह की है।
अगर 21 दिन तक किसी जिले में कोई केस नहीं आता तो उसे ग्रीन जोन में ला सकते हैं।
अगर कोई केस मिलता है तो हमें उसे आगे बढ़ने से रोकना है। चुनौती है कि जहां भी मामले आए हैं बिना कोताही के वहां हालात को संभाला जाए।
मुंबई में प्लाज्मा थेरेपी दिए जाने के बाद मरीजी की मौत पर अग्रवाल ने कहा- हमने पहले ही कहा था कि कोविड-19 की अभी तक कोई कन्फर्म थेरेपी नहीं है, चाहे वह प्लाज्मा थेरेपी ही क्यों ना हो।
अभी ये ट्रायल के दौर में है और इसे रिसर्च और ट्रायल के तौर पर ही लेना चाहिए।