जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने स्वयं अयोध्या नगर के रिकाबगंज, नियावां, साहबगंज, गुदड़ी बाजार चौराहा, रीढ़गंज, चौक, फतेहगंज, कसाबबाड़ा आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जगह-जगह रुककर आने-जाने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तथा अनावश्यक घूम रहे लोगों के वाहनों को सीज किया गया। जिलाधिकारी व एसएसपी के निर्देश पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अनावश्यक घूम रहे लोगों के वाहनों को किया जा रहा है सीज। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को जिस कार्य हेतु पास दिए गए हैं वह उसका उपयोग उसी कार्य में ही करेंगे उसके अतिरिक्त पास का दुरुपयोग करते हुए पाए जाने पर उनके पास को निरस्त करने के साथ वाहनों को सीज कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों को पास दिए गए हैं वे उसका उपयोग केवल होम डिलीवरी के समय करेगे। पवित्र रमजान माह के पहले शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधिकारी श्री आशीष तिवारी सहित मस्जिदों के इमाम पहले ही अपील कर चुके हैं कि मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए न आए, अपने घरों पर ही नमाज पढ़ें। लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करे। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी अधिकारियों को लाक डाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाक डाउन का पालन पूरी सख़्ती के साथ कराया जाएगा, अतः बहुत ही आवश्यक होने पर भी घर से एक ही व्यक्ति बाहर निकले और कार्य करने के बाद यथाशीघ्र अपने घर वापस जाएं। जो लोग अनावश्यक रूप से घूमते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के साथ वाहनों को सीज कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन को सख़्ती न करनी पड़े, अतः सभी लोग लाक डाउन का पूर्णता पालन करें और जिला प्रशासन का सहयोग करें।