1-लखनऊ- परिवार के 6 लोगों की एकसाथ हत्या ,पिता- पुत्र ने 6 लोगों की हत्या की,दोनों ने मिलकर पूरा परिवार खत्म किया,दंपति,बेटे-बहू और 2 बच्चों की हत्या,हत्याकांड के बाद हत्यारे थाने पहुंचे थे ,बंथरा के गोदौली गांव में सामूहिक हत्या,लखनऊ-उन्नाव बार्डर के पास की घटना।
2-लखनऊ- एंबुलेंस से मीट सप्लाई का भंड़ाफोड़,पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया,निजी हॉस्पिटल की एंबुलेंस का दुरुपयोग,बाजारखाला पुलिस ने दो को अरेस्ट किया।
3-शाहजहांपुर- जिले में लॉकडॉउन का पालन नहीं ,सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां,पार्क में बच्चों सहित सैकड़ो लोगों की भीड़,रामलीला मैदान के पार्क का मामला।
4-शाहजहांपुर- 11 जमातियों को पुलिस ने भेजा जेल,जमातियों को अस्थाई जेल भेजा गया,जेल जाने वालों में 9 विदेशी शामिल,सभी विदेशी थाईलैंड के रहने वाले है,28 दिन के क्वांरेटाइन में थे सभी,फॉरेन एक्ट के तहत सभी पर केस दर्ज।
5-अयोध्या- पुलिस पर किसानों की पिटाई का आरोप,खेतों में काम कर रहे किसानों को पीटा,दो सिपाही बाबूलाल-विकास यादव पर आरोप,सिपाहियों ने किसानों की बेरहमी से की पिटाई,पिटाई में किसानों के कपड़े तक फाड़े,खेत से लौट रहे किसानों की पिटाई,तारुन थाना के रामदास पुर का मामला।
6-ललितपुर- जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष,दोनों पक्षों के दो लोग गंभीर घायल,7 लोगों को आई चोटे,सीएचसी में भर्ती,तालबेहट क्षेत्र के गांव म्याव की घटना।
7-फिरोजाबाद- काठ बाजार में लगी आग का मामला,दुकानों में लगी आग ने पकड़ा विकराल रूप,आग पर नहीं हो पा रहा काबू ,फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी,जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर मौजूद।
8-गोंडा -लॉकडाउन में राशन की आई दूसरी बड़ी खेप,12 दिन तक लगातार होगा वितरण,अंत्योदय,मनरेगा के साथ श्रमिकों को राशन,अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा 35 किलो राशन,पात्र गृहस्थी-श्रमिकों को 5-5 किलो मुफ्त राशन,डीएम ने दिए सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश दिए।
9-गाजियाबाद- गाजियाबाद जिले के लिए राहत भरी खबर,गाजियाबाद रेड से ऑरेंज जोन में पहुंचा ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया रिपोर्ट,डीएम ने ट्वीट कर रिपोर्ट की पुष्टि की,व्यापारियों को आंशिक राहत मिल सकेगी।
10-गाजियाबाद- गाजियाबाद में एक महिला की मौत,मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव,जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मचा हड़कंप,प्राइवेट लैब में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, CMO ने कोरोना से मौत की पुष्टि नहीं की,यशोदा अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत ,हाईब्लड प्रेशर और शुगर की थी मरीज ,महिला के शव को बंद बैग में रखा गया ,गाइडलाइंस के मुताबिक होगा क्रीमेशन-CMO
11-वाराणसी- वाराणसी में बनाए गए 7 नए हॉटस्पॉट ,आज वाराणसी में मिले 8 नए मरीज मिले ,वाराणसी में कुल 24 क्षेत्र हॉटस्पॉट बने।
12-मुरादाबाद- कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर,कल 106 सैम्पल की रिपोर्ट नेगिटिव,99 लोगों रिपोर्ट आई कोरोना निगेटिव।
13-हरदोई- गेहूं की दुकान पर प्रशासन का छापा,खुले गेहूं को गल्ला मंडी में पकड़ा गया,शाम 6 बजे के बाद नहीं होती सरकारी तौल,मामले में कार्रवाई से मचा हड़कंप,नवीन गल्ला मंडी का मामला।
14-बरेली- 2 कोरोना पॉजिटिव मिलने से नाकाबंदी,ब्रह्मपुरा क्षेत्र को बनाया गया हॉटस्पॉट,एक किलोमीटर तक बनाया गया हॉटस्पॉट,कल रात दो लोग आए थे कोरोना पॉजिटिव,जरूरी सामान घर पर पहुंचाया जाएगा,प्रेमनगर के ब्रह्मपुरा में मिले थे मरीज।
15-आगरा- आगरा में कोरोना के 24 नये मरीज मिले,जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 479,15 कोरोना पाजटिव मरीजों की हुई मौत,DM आगरा ने कोरोना मरीजों की पुष्टि।
16-मेरठ- डीजल-थिनर के गोदाम में लगी भीषण आग,भीषण आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप ,दमकल की गाड़ियां आग पर काबू करने में जुटी,आग लगने के कारणों का पता अभी स्पष्ट नहीं ,आसपास की फैक्ट्रियां इलाकों को खाली कराया गया,टीपी नगर के खन्ना स्पोर्ट्स फेक्ट्री में लगी आग।
17-देवरिया- सब्जी में सैकड़ों की भीड़ उमड़ी,सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां,लोगों में कोरोना का कोई डर नहीं,नवीन सब्जीमंडी देवरिया का मामला।
18-झांसी- झांसी नगर निगम टीम ने किया सेनेटाइजेशन,4 कोरोना मरीज मिलने के बाद सेनेटाइजेशन,ओरछा गेट इलाके में सभी जगह नाकाबंदी,जरूरी सामग्री घरों तक पहुंचाई जाएगी।
19-बाराबंकी – पुलिस ने 104 लोगों का चालान काटा,बिना मास्क गाड़ी चलाने वालों का चालान,34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर छोड़ा,नाका सतरिख, देवा तिराहा में चेकिंग की।
20-अयोध्या-
रमजान का पहला जुमा आज। जुमे की नमाज को लेकर सतर्क है अयोध्या पुलिस।मस्जिदों पर लगाई गई फोर्स। सुरक्षा कड़ी की गई।पहले ही उलेमाओं ने की है अपील।रोजेदार रमजान की नमाज पढ़े अपने घरों में ही।