अयोध्या, एसएसपी शैलेश पांडे ने 4 सीओ के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव तथा 2 सीओ को अतिरिक्त चार्ज दिया। शैलेंद्र सिंह को सीओ सिटी के साथ सीओ पुलिस लाइन बने। शैलेंद्र प्रताप गौतम को सीओ सदर के साथ सीओ क्राइम बनाया गया है। डॉक्टर राजेश तिवारी सीओ अयोध्या, प्रमोद कुमार यादव सीओ बीकापुर, संदीप कुमार सिंह सीओ रुदौली, श्री नरेश सीओ राम जन्मभूमि बनाए गए।
वही, कोतवाल नगर देवेंद्र सिंह के मनमानी को देखते उन्हें प्रभारी यूपी 112 भेजा गया, अभी दो दिन पूर्व अवैध रूप से चैनल सम्पादक का निर्माण कार्य रोक दिया था। जिसकी शासन तक शिकायतों का पुलिंदा पहुचा था।
शमशेर बहादुर सिंह कोतवाल नगर, अश्वनी कुमार पांडे कोतवाल अयोध्या, ओमप्रकाश तिवारी प्रभारी थाना राम जन्मभूमि, ,थाना कैंट रहे अरुण प्रताप सिंह बने प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ,अयोध्या कोतवाली देवेंद्र प्रसाद पांडे बने प्रभारी डीसीआरबी,थाना प्रभारी राम जन्मभूमि मनोज कुमार यादव किए गए लाइन हाजिर।