अयोध्या आज ठीक हुए 87 मरीज। आज 75 कोरोना के आये नए केस। एक्टिव कोरोना पाजिटिव की संख्या हुई 981. जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन। अब तक 4091 मरीज मिल चुके हैं पॉजिटिव। 3068 मरीज अब तक हो चुके हैं ठीक। 2264 लोगों की आज आयी रिपोर्ट नेगेटिव। 2160 लोगों का आज लिया गया सैंपल। मोतीनगर, अंगूरी बाग, अवधपुरी कॉलोनी, नई कॉलोनी, कैंट,रामनगर, सरस्वती विहार, लिम्का फैक्ट्री के पास, सदर बाजार, रायगंज, दर्शननगर, जिला अस्पताल,खोजनपुर, खिड़की अलीबेग, मकबरा, तोगपुर, खीरवाली गली, कंधारी बाजार, आवास विकास कॉलोनी, लालबाग, हैदरगंज, जलवानपुरा, मंडल कारागार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में आए कोरोना पाजिटिव मरीज।
महिला U19 T20 World Cup में छाया बेटियों का जलवा, इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को हराकर जीता खिताब
भारतीय महिला टीम के फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करने के बाद खिताब जीत लिया...