अयोध्या कल ठीक हुए 109 मरीज। जिला प्रशासन के अनुसार आज 88 कोरोना के आये नए केस। एक्टिव कोरोना पाजिटिव की संख्या हुई 949. अब तक 3883 मरीज मिल चुके हैं पॉजिटिव। 2892 मरीज अब तक हो चुके हैं ठीक। 2086 लोगों की आज आयी रिपोर्ट नेगेटिव। 2179 लोगों का आज लिया गया सैंपल। खोजनपुर, साहबगंज,राजा गली,अंजनी पुरम, काशीराम कॉलोनी, दिल्ली दरवाजा, बल्ला हाता, झारखंडी,धारा रोड, रिकाबगंज, स्वर्गद्वार,चेला छावनी,दशरथ मंदिर, अमानीगंज कॉलोनी, पुलिसलाइन समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी आए कोरोना पाजिटिव मरीज।
m6