यूपी : आगरा के सिकंदरा इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
थाना सिकंदरा क्षेत्र में जूतों में लगने वाले केमिकल बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में आग लगी है। CFO और अन्य फोर्स यहां मौजूद है। दमकल गाड़ियां मथुरा से भी बुलाई गई हैं, आर्मी और एयरफोर्स को इत्तेलाह कर दिया गया है। कोई जनहानि की सूचना अभी तक नहीं है :
थाना सिकंदरा क्षेत्र में जूतों में लगने वाले केमिकल बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में आग लगी है। CFO और अन्य फोर्स यहां मौजूद है। दमकल गाड़ियां मथुरा से भी बुलाई गई हैं, आर्मी और एयरफोर्स को इत्तेलाह कर दिया गया है। कोई जनहानि की सूचना अभी तक नहीं है : SP सिटी आगरा, यूपी https://t.co/F6hv77yzLq pic.twitter.com/ifWwpGAIP3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2020