अयोध्या। अनलॉक 4 में कोविड-19 को लेकर अयोध्या जनपद में लागू रोस्टर समाप्त। जिलाधिकारी अनुज झा ने समाप्त किया रोस्टर।सप्ताह में पांचों दिन खुलेगी सभी दुकाने।सोमवार से शुक्रवार तक खुलेगी सुबह 10:00 बजे तक शाम 8:00 बजे तक सभी दुकाने। शनिवार रविवार लागू रहेगा लाक डाउन। रविवार को पूर्णतह होगी साप्ताहिक बंदी। जिलाधिकारी अनुज झा ने जारी किया आदेश। जनपद के व्यापारियों की मांग हुई पूरी।
अनुज कुमार झा/एडीएम सिटी डॉ वैभव शर्मा को ढेर सारी बधाई एवं धन्यवाद। उन्होंने व्यापारियों के दुख को समझा और 5 दिन दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की। पूरा व्यापारी समाज मुदित है साथ ही में व्यापारी साथियों को मैं कहना चाहता हूं कृपया दूरी का ध्यान रखें कोविड-19 के नियमों का पालन करें।सैनिटाइजर का प्रयोग करें।साथ में मास्क लगाकर ही घर से निकले।खतरा अभी टला नहीं है।आप लोगों के परेशानी को देखते हुए व्यापारियों के अनुरोध पर यह निर्णय जिलाधिकारी महोदय ने लिया है तो आप का भी कर्तव्य बनता है उनके निर्देशों का पालन करते हुए सभी लोग अपनी-अपनी दुकानें खोलेंगे
महिला U19 T20 World Cup में छाया बेटियों का जलवा, इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को हराकर जीता खिताब
भारतीय महिला टीम के फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करने के बाद खिताब जीत लिया...