मुख्यमंत्री जी ने लिए सभी प्रयास जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने टेस्टिंग क्षमता हर हालात में 1,50,000 प्रतिदिन तक करने के निर्देश दिए हैं। हर जनपद में निर्धारित संख्या में एंटीजन टेस्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश हैं
अब तक प्रदेश में लगभग 62,800 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से अब तक लगभग 7 लाख लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5447 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव मामलों की कुल संख्या 52,651 है, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,57,879 हैं। अब तक संक्रमित लोगों में से 3294 लोगों की मृत्यु हुई है : यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद
प्रदेश में प्रतिदिन 1 लाख 50 हजार कुल टेस्ट सुनिश्चित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि इसके लिए आवश्यक मैनपावर की व्यवस्था की जाए।
मेडिकल टेस्टिंग, विशेष रूप से रैपिड एन्टीजन टेस्ट की संख्या में वृद्धि की जाए। आर.टी.पी.सी.आर. मशीन से किए जाने वाले टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई जाए
कोविड-19 के संक्रमण के प्रति व्यापक जागरूकता का प्रसार इस प्रकार किया जाए, जिससे संक्रमित लोग सामने आने से न घबराएं
सर्विलांस को बेहतर करने के साथ ही, इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा डोर-टू-डोर सर्वे कार्य को भी सघन रूप से संचालित किया जाए
सर्विलांस गतिविधियों में वृद्धि के निर्देश देते हुए कहा है कि सर्विलांस कार्य को बढ़ाकर लोगों की जीवन रक्षा में उल्लेखनीय सफलता मिलेगी।
समस्त जिलाधिकारी कोविड संबंधित कार्यों के साथ-साथ जनता की समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित करें
कोविड-19 से बचाव संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी गतिविधियां प्रारंभ होनी चाहिए।
सरकारी कार्यालयों में अवकाश पर रहने वाले कार्मिकों तथा अस्वस्थ कार्मिकों को छोड़कर कार्यालय अवधि में प्रत्येक समय 50% कर्मियों की उपस्थिति प्रत्येक दशा में रहनी चाहिए
समस्त अपर मुख्य सचिवों/प्रमुख सचिवों को अपने अधीनस्थ विभागाध्यक्ष कार्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि पूर्वान्ह 9:30 बजे अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
टीम-11 के साथ अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 28, 2020