इटावा: बकेवर क्षेत्र में सोनवर्षा ब्रिज के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। चेकिंग के दौरान सोनवर्षा ब्रिज के पास कुछ संदिध देखे गए। हमने उन्हें रुकने को कहा तो उन्होंने फायरिंग कर दी।
क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है और बाकी पांच को पकड़ा गया। इनके पास से 60000 रु.पाया गया। जो 19 अगस्त को एक घटना हुई थी जिसमें इन्होंने एक कंपनी एजेंट को पैसे सहित उसकी बाइक लूटी थी। वो सब आज बरामद कर लिया गया है, आगे की पूछताछ जारी है:ओमवीर सिंह ,SP ग्रामीण, इटावा
क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है और बाकी पांच को पकड़ा गया। इनके पास से 60000 रु.पाया गया। जो 19 अगस्त को एक घटना हुई थी जिसमें इन्होंने एक कंपनी एजेंट को पैसे सहित उसकी बाइक लूटी थी। वो सब आज बरामद कर लिया गया है, आगे की पूछताछ जारी है:ओमवीर सिंह ,SP ग्रामीण, इटावा,#UP https://t.co/sLjhOzdBss pic.twitter.com/KdR0zWONvW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2020