एक्टिव कोरोना पाजिटिव की संख्या हुई 588.
56 लोग कोरोना से आज हुए ठीक।
जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन ।
अब तक 2113 मरीज मिल चुके हैं पॉजिटिव। 1490 मरीज अब तक हो चुके हैं ठीक। 594 लोगों की आज आयी रिपोर्ट नेगेटिव। 665 लोगों का आज लिया गया सैंपल। बलरामपुर हाउस, सरयू विहार कॉलोनी, नया पुरवा, लालबाग, मंडल कारागार, महाजनी टोला, सरस्वतीपुरम, नवीन मंडी, गद्दोपुर, डॉक्टर कॉलोनी, चांदपुर हरबंस,पूरे हुसैन खान, तिलक नगर,मिलिट्री हॉस्पिटल, गोमती नगर, रानोपाली,अवध यूनिवर्सिटी के सामने, गुप्तार घाट समेत कई अन्य जगहों पर भी आए कोरोना पाजिटिव।
लखनऊ, सीएमओ की तरफ से कोरोना मरीजों के लिए उपयोगी सूचना जारी की गई है. आइवर मेकटिंन 12 एमजी नाम की टेबलेट खाने की सलाह दी गयी. कोरोना के इलाज के लिए मददगार बताई जा रही है ये टेबलेट. पत्र में होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों के लिए 3 दिन तक प्रतिदिन 1-1 टेबलेट खानी है. वहीं कोरोना मरीज के संपर्क में आने वालों को पहले दिन एक टेबलेट और 7वें दिन एक टेबलेट खानी है.