अयोध्या, सुन्नी वक्फ बोर्ड जमीन को ले रहा कब्जे में। जमीन के मेढ़बंदी का काम शुरू। सोहावल तहसील के रौनाही धन्नीपुर गांव में दी गई है 5 एकड़ जमीन। 5 एकड़ जमीन की मेढ़बंदी शुरू। सुन्नी वक्फ बोर्ड 5 एकड़ जमीन पर बनाएगा मस्जिद अस्पताल व मदरसा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में दी गई है 5 एकड़ जमीन। सुन्नी वक्फ बोर्ड के तीन सदस्य आसिफ फरहान व एक अन्य पहुंचे धन्नीपुर गांव। सोहावल तहसील के रौनाही धन्नीपुर गांव।5 एकड़ जमीन का हुआ सीमांकन। कल से शुरू होगी मेड़बंदी। बोर्ड के तीनों सदस्यों के साथ सोहावल तहसील के राजस्व कर्मियों ने किया सीमांकन।
Ayodhya में राम जन्मभूमि पर बम ब्लास्ट की धमकी, पुलिस अलर्ट, एफआईआर दर्ज
अयोध्या में रामकोट स्थित रामलला सदन मंदिर में रहने वाले एक युवक जो प्रयागराज माघ...