अयोध्या राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष मंहत नृत्य गोपाल दास की अचानक तबीयत बिगड़ गई। चार दिन के प्रवास पर मथुरा पहुंचे थे। मथुरा जंक्शन रोड पर स्थित सीताराम मंदिर में अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. जिले के आला अधिकारी गोपाल दास महाराज के आश्रम पहुंचे हैं।
महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉज़िटिव। इस समय मथुरा में है नृत्य गोपाल दास जी मुख्यमंत्री ने मथुरा के डीएम से की बात। बेहतर इलाज के लिए दिए निर्देश।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई। उन्हें त्वरित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मेदांता अस्पताल के डॉ.नरेश त्रेहन से वार्ता की है। प्रभु श्री राम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है:UP CM pic.twitter.com/xXIgN6WDjp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2020
इस समय नृत्य गोपाल दास का बुखार सामान्य है। ऐसी कोई गंभीर बात नहीं है। एंटीजन टेस्टिंग में वो कोरोना पॉजिटिव आए हैं। मुख्यमंत्री ने फोन करके निर्देश दिए हैं कि महाराज(नृत्य गोपाल दास) के बेहतर इलाज के लिए उनको तुरंत मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जाए: सर्वज्ञ राम मिश्र,मथुरा DM https://t.co/zJpe0zxOZG pic.twitter.com/BDUKkKvjWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2020