ग्राम माझा कला में कल दिनांक २३ अप्रैल को अवैध खनन की शिकायत की गई थी, जिसकी त्वरित एवं विस्तृत जांच CRO एवं खनन विभाग की टीम से कराई गई, जांच में पट्टेदार के द्वारा अपने स्वीकृत स्थल से अलग स्थान पर अवैध खनन किया जाना पाया गया। पट्टेदार पर 6,60,400 रु जुर्माना लगाया गया है। न जमा किए जाने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
महिला U19 T20 World Cup में छाया बेटियों का जलवा, इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को हराकर जीता खिताब
भारतीय महिला टीम के फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करने के बाद खिताब जीत लिया...